साय सरकार का बजट निराशाजनक- विभा साहू
साय सरकार का बजट निराशाजनक- विभा साहू
राजनांदगांव। कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे निराशाजनक बजट बताया है।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का हवाला देकर महिलाओं को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने की योजना हेतु कोई प्रावधान नहीं किया गया है। रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र का प्रावधान बजट से गायब है। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना सहित छात्रों को कॉलेज आनेजाने के लिए डीबीटी के माध्यम से मासिक ट्रैवल एलाउंस की भी प्रावधान इस बजट में नहीं है। शक्तिपीठ योजना का जिक्र इस बजट से गायब है। सरकार तुम्हर द्वार अंतर्गत डेढ़ लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार ने इस बजट में यह प्रावधान भी नहीं रखाी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम एवं दशगात्र घाट निर्माण करने की मोदी की गारंटी में बात कही गई थी, उसका भी प्रावधान इस बजट में नहीं है। गरीब श्रेणी के छात्र इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून व सीए, प्रोफेशनल शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति का भी बजट प्रावधान नहीं किया गया है
श्रीमती साहू ने कहा है कि साय सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा दूसरी बार प्रस्तुत बजट बेहद निराशाजनक है। इस बजट में किसानों और बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं है और न ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस कर इसे और सरल बनाया जाए। भूपेश सरकार के दौरान शराबबंदी की मांग को लेकर हो-हल्ला करने वाली भाजपा सरकार शराब के दाम में कटौती कर प्रदेश में शराबखोरी को बढ़ावा देने पर तुली है