आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

​ पूर्व पार्षद एवं बिहार विधानसभा चुनाव आब्जर्वर राजेश गुप्ता 'चंपू' ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से की शिष्टाचार भेंट


​राजनांदगांव।शहर  के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 41 के  ​पूर्व पार्षद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) के एसटी विभाग द्वारा हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) श्री राजेश गुप्ता 'चंपू' ने विगत, दिनांक 04/12/2025 (गुरुवार) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, माननीय श्री दीपक बैज से शिष्टाचार भेंट की।

​यह महत्वपूर्ण मुलाकात छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर स्थित श्री दीपक बैज के कार्यालय में हुई।

      *​मुलाकात का उद्देश्य*

​मुलाकात के दौरान, श्री राजेश गुप्ता 'चंपू' ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन की मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीतियों और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय जैसे विषयों पर प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज से विस्तृत चर्चा की।

​श्री राजेश गुप्ता 'चंपू' ने बताया कि उन्होंने बिहार चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में अपने अनुभव साझा किए और संगठनात्मक कार्यों को लेकर श्री बैज का मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्री दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी लगातार सशक्त हो रही है।


   *​प्रदेश अध्यक्ष का संदेश*

​प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज ने श्री राजेश गुप्ता 'चंपू' को बिहार में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने के लिए बधाई दी और उनके द्वारा दिए गए संगठनात्मक सुझावों की सराहना की। श्री बैज ने कहा कि अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करता है।

​यह मुलाकात दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच संगठनात्मक अनुभवों के आदान-प्रदान और पार्टी की आगामी योजनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें