*अनुबंध खत्म कर अमृत मिशन पर कराएं एफ आई आर दर्ज*
राजनांदगांव / अमृत मिशन के माध्यम से घर- घर शुद्ध जल का सपना दिखाने वाले भाजपा राज्योंत्सव मनाने में इस कदर मगन है कि उन्हें बदबूदार दूषित पानी पी रही शहर की जनता की ओर तनिक भी ध्यान नहीं जा रहा। उक्ताशय के उद्गार व्यक्त करते हुए नगर निगम नेता प्रति पक्ष संतोष पिल्ले ने कहा कि जब से भाजपा निगम की सत्ता पर बैठी है। जनता शुद्ध पानी के लिए तरस गई है। गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गई नगर की जनता को वर्तमान में भी गंदा पानी पिलाया जा रहा है जिसके चलते उनमें कई प्रकार के रोग उभर रहे हैं।
श्री पिल्ले ने कहा कि निगम व भाजपाइयों की लापरवाही के चलते मोहारा फिल्टर प्लांट में हमेशा से फिटकरी का रोना बना रहता है। अमृत मिशन व प्लांट कर्मियों को चार- पांच महिने से तनख्वाह नहीं होने से कर्मचारी प्लांट बंद कर देते हैं इसका खमियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी भी शहर में पानी को लेकर यही स्थिति बनी हुई गई है। अमृत मिशन की लापरवाही के चलते लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है इससे लोगों में चर्म रोग उभर रहे हैं। खुजली, पेट में दर्द ऐठन, पीलिया रोग, वायरल संक्रमण जैसी शिकायत सामने आ रही है। श्री पिल्ले ने भाजपाइयों को कहा है कि राज्योसव जैसे खर्चीले आयोजन से ध्यान हटा कर शहर की जनता को शुद्ध पानी देने की व्यवस्था करें वहीं भाजपाइयों की लापरवाही से उदंड हो चुके अमृत मिशन वाले जो शहर की जनता को शुद्ध पेयजल देने में पूरी तरह असफल हो गए हैं उनसे हुई करोड़ो का अनुबंध रद्द कर उससे जनता की गाढ़ी कमाई वाली धन राशि वसूल की जाए। इसके अलावा श्री पिल्ले ने निगम से अनुबंध तोड़ कर जनता को गंदा पानी पिलाने के लिए अमृत मिशन वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें