आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

 *अंकिता शर्मा ने संभाला राजनांदगांव एसपी का पदभार, कहा – जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता* 


राजनांदगांव। जिले की नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आज औपचारिक रूप से पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में कानून और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि— “जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

अंकिता शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में एक नई कार्यशैली और अनुशासन की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने भी नई एसपी से जिले में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें