आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़: बिजली उपभोक्ताओं को जल्द मिल सकती है राहत, मुख्यमंत्री साय ने दिए ये संकेत…

 रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत का संकेत दिया है. उन्होंने कहा, सरकार बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जनता की चिंता से भलीभांति अवगत है और इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. संभव है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल सकती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया था.
मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि सरकार बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर जनता की चिंता को समझ रही है. इस विषय पर गंभीरता से गौर किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि संभव है कि जल्‍द बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है. मुख्‍यमंत्री साय ने यह बातें पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन के दौरान कही.

नवा रायपुर स्थित मुख्‍यमंत्री निवास पर पत्रकारों के लिए विशेष रुप से आयोजित इस कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बिजली बिल पर भी बात हुई. इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाया कि बिजली बिल हाफ योजना में हाल ही में किए गए संशोधन के बाद उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है और कई परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार कर रही है बदलाव

मुख्‍यमंत्री के इस बयान के बाद ऊर्जा विभाग के अफसरों को टटोला गया तो उन्‍होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना में संशोधन किया जा सकता है. हाफ योजना में छूट का दायरा 100 से बढ़ाकर 200 तक किया जा सकता है. इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

400 यूनिट तक मिल रहा था लाभ

बता दें कि राज्‍य में बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की थी. कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ किया था. विष्‍णुदेव साय सरकार ने दो महीने पहले इसमें बदलाव कर दिया और हाफ योजना के लिए छूट की सीमा 400 से घटाकर 100 यूनिट कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें