आयाराम ने गयाराम से कहा,"भैया सुना है दो सीटों से चुनाव लड़ना प्रतिबंधित हो सकता है।गयाराम अपना सिर पकड़ कर बैठ गया।आयाराम ने कहा,"क्या हुआ भैया चक्कर आ गया क्या?गयाराम ने कहा,"हाँ भाई अगर ऐसा होगा तो हमारा क्या होगा।हार जीत तो लाटरी की तरह है।लाटरी खरीदने वाले एक नहीं दो चार दस लाटरी खरीदते हैं शायद कोई लाटरी का नम्बर आ जाए बस यही तो है दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले किसी न किसी सीट से चुनाव जीतने की आशा रखते हैं।आज के जमाने में भय किसको नहीं है।अपने भविष्य को लेकर हर कोई चिंतित रहता है।एक सीट से नहीं सही दूसरे सीट से तो जीतेंगे ही।और अगर दो सीटों से जीतेंगे तो एक को छोड़ देंगे।लेकिन लड़ेंगे दोनों सीटों से ही चुनाव।वैसे निडर व्यक्ति ही एक सीट से चुनाव लड़ते हैं ,दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले डरपोक और उनके दल वाले भी महाडरपोक होते हैं।वैसे सीएम पीएम का चुनाव लड़ने वालों को ही दो सीटों से टिकिट दिए जाते हैं।एक सीट से टिकिट पाने में एड़ी- चोटी के जोर लगाने पड़ते हैं।दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले वीआईपी होते हैं।दल वाले खुद उन्हें कहते हैं इज़्ज़त का सवाल है वीआईपी महोदय दो सीटों से चुनाव लड़ो तभी जीतोगे नैया पार होगी।अन्यथा पार्टी की शाख़ डूब जाएगी।
वैसे भी विद्यार्थी एक डिग्री डिप्लोमा के भरोसे नहीं रहते।डिग्री डिप्लोमा का अम्बार लगा देते हैं।किसी भी सर्टिफिकेट के जरिए कोई भी रोजगार मिल जाए।बेरोजगारों की तरह नेता भी दो सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं।अगर अनुमति मिल जाए दो से अधिक सीटों से चुनाव लड़ने को सैकड़ो अभ्यर्थी मिल जाएं।लेकिन चिंता की बात है आने वाले समय में एक ही सीट से चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा।सच में क्या होगा समझ नहीं आ रहा है।क्या-क्या नियम बनाए जा रहे हैं।दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए पैसों की जरूरत कुछ ज्यादा होती है मगर फ़ायदा तो एक ही सीट से होता है।भाई दो रथों को तो एक साथ हाँक नहीं सकते।आया राम ने कहा," गया राम इस बार मैं जिस सीट से चुनाव लडूँगा आप वहाँ से चुनाव मत लड़ना नहीं तो मेरा क्या होगा।गयाराम ने कहा,"अभी प्रतिबंध नहीं लगा है।आप दो सीटों से चुनाव लड़ लेना।आया राम बातें सुन कर हँसने लगा।गयाराम भी ठहाके लगाने लगा।
राजकिशोर धिरही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें