(1)
गिरगिट सड़क पर
अपनी रंग बदल डाली
बिना जीवन को भोगे
कम उम्र में मृत्यु को पा ली
यह आत्महत्या का मामला नहीं है
यह उसके आदतन रंग बदलने का परिणाम है
(2)
गिरगिट को मुझसे प्रेम हो गया है
पिछले माह से मेरे घर आना नहीं छोड़ रही है
मुझे बाद में पता चला
अगले माह पंचायत चुनाव है
उनका घर आना प्रेम नहीं चुनाव का परिणाम है
(3)
मुझे बचपन से पता है
गिरगिट मौसम विज्ञानी है
उन्हें पानी गिराने को बोलते थे
तो वे हाँ में सिर हिलाते थे
बाद में पता चला
उसका हाँ में हाँ मिलाना काम है
यह नेताओं के संगति का परिणाम है
(4)
गिरगिट ही पहले डायनासोर हुआ करते थे
अत: डायनासोर खत्म नहीं हुआ है
गिरगिट उनका नया अवतार है
सतयुग के पहले की बात है
मानव और डायनासोर में भयानक युद्ध हुआ
हमेशा की तरह मानव जीता
उसके नस्ल को छोटा करने के लिए
डायनासोर को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया
उन्होंने अपना आकार बदल लिया छोटा किया
मगरमच्छ बन गया
मगरमच्छ अपनी लड़ाई जारी रखा
चाहे कुछ भी हो जाए
जीतेगा तो हमेशा मानव ही
और मानव जीत गया
उसे बक्सा के अंदर बंद कर दिया
मगरमच्छ ने फिर आकार बदल लिया
फिर गिरगिट का नया अवतार हुआ
उसने आकार के साथ-साथ रंग बदलना सीख लिया
आज तक जिन्दा है
यह मानव का बोनसाई से प्यार का परिणाम है
(5)
गिरगिट
बड़े से बड़े कारनामे करता है
एक देश का धन-दौलत लूटकर
दूसरे देश में जा बसता है
वहाँ जाकर खूब मजा करता है
यह उसकी अति अमानवीय वायवीय आकांक्षा का परिणाम है
-सीताराम पटेल 'सीतेश'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें