आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

हमर तीर्थ धाम


जन्मभूमि कौशल्या माँ के,

चंदखुरी शुभ ग्राम ।

छत्तीसगढ़ के अनुपम भाँचा, 

होइस प्रभु श्री राम ।।


राजिम म राजीव लोचन के, 

मंदिर हवै प्रसिद्ध ।

अपन भक्त के मनोकामना, 

प्रभुजी करथे सिद्ध ।।


पैरी सोढ़ुर महानदी के,

इँहे त्रिवेणी संगम ।

जिहाँ कुलेश्वर महादेव के,

मिलथे पावन दर्शन ।।


डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माँ, 

रतनपुर महामाई ।

चंद्रपुर में चंद्रहासिनी,

बस्तर दंतेश्वरी दाई ।।


देवी-देवता वास करत हे,

रहिथे आठों याम ।

पावन छत्तीसगढ़ महतारी, 

हमरे तीरथ धाम ।।


*रचयिता- मोहन लाल कौशिक, बिलासपुर (छ.ग.)* 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें