नाम ललित कुमार यदु
ग्राम पटेवा
जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
विषय एक दीवाना
संपर्क सूत्र 91 65674 67 0
दीवाना हूं रूपों का खुशबू चुन लेता हूं ।
भरी महफिल में भी उसको ,मैं तो ढूंढ लेता हूं ।।
करके इशारे दिल पता धड़कन को देता है ।
वह मुझ में होती है मैं तो उनमें होता हूं ।।
घटा काली सी मंडरावे ऐसा बाल सजाए है ।
बलखाती मोरनी स सावन बरखा आए हैं ।।
दमकती तेज है ऐसा आंखों में बिजली आ जाए ।
छुपे हम केश की आंचल में तुम बिन घायल हो जाए।।
समा गया हूं तुझमें ,तुम बिन शक्ति अधूरी है ।
तुम करते हो संचार ,गतिमान जरूरी है ।।
तुझमें रमा हूं याद तेरी ,घर को बुलाती है ।
न रहोगी तुम जो तो ,घर बेघर बन जाती है ।।
जीवन की गाड़ी की ,दो पहिया हम और तुम ।
परिवार सृजन की गुड़िया ,लायेंगें हम और तुम ।।
तुम बिन सृष्टि विस्तार तो रुक ही जाए ।
मैं भंवरा स गुंजन कर रखता हूं तुम्हें जगाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें