आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

रविवार, 26 नवंबर 2023

अंदाज़ निराले मिलेंगे

 

सुबह सड़कों पर मुस्कुराते उजाले मिलेंगे
शाम ढले उदास तन्हाई के छाले मिलेंगे
हर ऑंख के सपनें है हर दिल की प्यास है
असल ज़िन्दगी में मगर ख़ाली प्याले मिलेंगे
चमकती दावतों में इतना झूठा छोड़ा जायेगा
कचरे में ग़रीब बच्चे ढूंढ़ते निवाले मिलेंगे
ताज भी होगा फूल मालाएं भी मेहकेंगी
टुटा हुआ बदन ज़ख़्मी पैरों में छाले मिलेंगे
दिल ही नहीं अपनी जान भी दे दें मुहब्बत में
खुदगर्ज़ दुनियां में कहाँ ऐसे मतवाले मिलेंगे
किताबों और रंगों की लड़ाई सब फिज़ूल है
बंद करें ऑंखें तो हर दिल में शिवाले मिलेंगे
दर्द का सैलाब सींनें में होठों पर तबस्सुम होगा
मुहब्बत करने वालों के अंदाज़ निराले मिलेंगे
डॉ योगेंद्र "मुसाफ़िर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें