आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

रविवार, 26 नवंबर 2023

जिंदगी को जिंदादिली से जीना भी आना जरूरी है

 

जिंदगी को जिंदादिली से जीना भी आना जरूरी है
सांस तो सभी लेते हैं, मगर इंसान कहलाना जरुरी है
मतलबी दुनिया में नहीँ दिखता पराया दर्द किसी को
बिन कहे ना समझे तो, अपना पहलू बताना जरुरी है
मतलब निकालने के लिए दुनिया बहुत बड़ी है जनाब
हाथ सेकने को, कहाँ दोस्त का घर जलाना जरूरी है
तेरे गम उठा लूंगा, हंसकर मैं अपने पहलू में ए दोस्त
विश्वास से तेरा एक कदम, मेरी ओर बढाना जरुरी है
मेरी बेरुखी से हो रहा है वो जो आज नाराज विमल'
मगर मेरे सीने के घाव, उसे रुठकर दिखाना ज़रूरी है
विमला शर्मा
सिरसा हरियाणा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें