आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

वो जीने का सहारा बन रहा था

 ग़ज़ल
वो जीने का सहारा बन रहा था
मेरे दिल का ठिकाना बन रहा था
ज़माना हो गया फिर मेरा दुश्मन
कोई जब मेरा अपना बन रहा था
यही तो खेल क़िस्मत का है प्यारे
कहां सोचा हमारा बन रहा था
नहीं मतलब किसी से पूछने का
पता है कि वो कितना बन रहा था
बांट कर देख लेते प्यार थोड़ा
ये जब दिल तेरा दरिया बन रहा था
ये अलग बात थी कि तुम न आए
तुमसे मिलने का मौक़ा बन रहा था
महेंद्र राठौर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें