आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

वक़्त ने जो भी दिया उस हाल में संतोष है

राम जाने क्यों अकारण आपका ये रोष है
गीत में भी जब हमारे प्रीति का जयघोष है
झूठ ले अपनी कटारी ढूँढ़ता है अब हमें
भीड़ में सच बोल आये ये हमारा दोष है
पाँव में इसके पड़ी हैं भावना की बेड़ियाँ
चोर मत समझो इसे ये आदमी निर्दोष है
याचनाएँ हाथ खाली लौट आतीं द्वार से
आजकल संवेदना का रिक्त सारा कोष है
ज़िन्दगी में अनुभवों के पृष्ठ इतने पढ़ लिये
वक़्त ने जो भी दिया उस हाल में संतोष है
प्रशान्त उपाध्याय --- 6398197138

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें