आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

हम दर्द स्वयं के लिखते हैं

 

हम दर्द स्वयं के लिखते हैं
अब भाव तुम्हारे तुम जानो
हम दर्द स्वयं के लिखते हैं
रिश्तों की अनजानी है डगर
हम संभल संभल कर चलते हैं।
कविता क्या है हम क्या जानें
बस मन की भाषा ही पहचानें
मन जो बोले वह कह देते हैं
जो लोग कहें सुन लेते हैं।
कोई चेहरा देख के मोहित है
कोई चाल देख दिल फेंक रहा
जिसने मन के घावों को देखा
वह व्याकुल सा बन डोल रहा।
सावन की रिमझिम सबको भाए
पर शीत की ठिठुरन कौन सहे
ज्यों ज्यों सूरज की ताप तपे
त्यों त्यों जनता त्राहिमाम कहे।
मौसम सब जीवन देने वाले हैं
कोई अल्हड़ हैं कोई मतवाले हैं
जो प्रतिकूल में भी अनुकूल रहें
इंसान वही तो हिम्मतवाले हैं।
-महेश खरे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें