आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

रविवार, 11 दिसंबर 2022

केशव शरण कविताएँ

 जाड़े की धूप: पाँच कविताएँ
________________________

( एक )

हमारी किताबें
हमारे कोट की जेबों में रह गईं

धूप में आते ही
हमारी बात-चीत के विषय बदल गए


( दो )

हरी-भूरी घास पर
धूप के घेरे में
टहलते हुए मुझे लगा
मैं सर्दी से ज़्यादा था
अँधेरे में


( तीन )

खिली धूप ने
किसे नहीं खिलाया है
गेंदे, गुलाब, सूरजमुखी
या हमें ?

खिले हुए हम
प्यार तो खिला ही सकते हैं
हाथ के साथ
दिल भी मिला ही सकते हैं


( चार )

हरी घास पर
अभी और ढेलनियाँ लूँगा
फिर झाड़ूँगा स्वेटर
धूप को कोई जल्दी नहीं है
ढलने की
फिर मुझको क्यों हो चलने की ?


( पाँच )

सिहराती सुबह से
सिहराती शाम के बीच
दुनिया का कामकाजी रूप है
शुक्र है कि धुंध नहीं धूप है
और सब बढ़िया चल रहा है
धरती का प्यार भी पल रहा है
नीले आसमान के नीचे
____________________________________
वाराणसी
9415295137

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें