आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

दिव्यांग नही सर्वांग कहो

गोपाल कौशल " भोजवाल "

 

मुझकों दिव्यांग मत कहो
भगवान हमारे साथ कहो ।
हौसला हैं, जज्बा मुझमें
खुद पे भरोसा सर्वांग कहो ॥


है नि:शक्त शरीर तो क्या
संबल-शक्तियां साथ कहो ।
कुदृष्टि से मत देखो मुझे
सहनशील हूँ, सर्वांग कहो ॥


निर्बल हूँ , में लाचार नही
तुम आत्मशक्ति साथ कहो ।
पैर नहीं , पर दुनिया नाचे
स्वाभिमानी हूँ, सर्वांग कहो ॥


हाथ नही करे में चित्रकारी
जोश - वरदान साथ कहो ।
क्रिया शीलता रग - रग में
दिल जीते , सर्वांग कहो ॥


प्रभु का स्नेह, साथ कहो
मान - सम्मान साथ कहो ।
अधिकार से वंचित न कर
समाज का अंग हैं,सर्वांग कहो ॥


कल्पना शक्ति से नभ छू लूं

अपने का संग साथ कहो ।
मुश्किल नही चलू भीड़ में
आगे सबके , सर्वांग कहो ॥




दुर्गा निवास बस स्टेंड महू-नीमच
राजमार्ग नागदा जिला धार म.प्र.
99814-67300

gopalkaushal917@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें