आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

अनदेखे जख्म


गोपेश दशोरा 

वक्त के साथ, जख्म भरा नहीं करते,
मरने वालों के साथ, मरा नहीं करते।
जिन्दगी गुजरी हो, जिनकी सूनेपन में,
वह लोग अन्धेरों से, डरा नहीं करते।
मुसीबतों से लड़ के, आगे बढ़ने वाले,
खड़े खड़े बस बात, करा नहीं करते।
खुद की गलती, मान लेते हैं खुद ही,
कभी गैर पे इल्जाम, धरा नहीं करते।
जिसे कर के, झुक जाए सर सब का,
ऐसा काम भूल कर, करा नहीं करते।
जो दिखते नहीं, पर दर्द देते रहते हैं,
ऐसे जख्मों को कभी, हरा नहीं करते।

उदयपुर, राजस्थान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें