आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

आदमी

 
मैं
इंसान हूं
किसी भीड़ की आवाज नहीं
किसी स्लोगन का पक्षधर नहीं
 
हूं
मैं इंसान ही
उसी भीड़ का
उसी स्लोगन का
 
तुम्हें तो पता है
मुझे तोड़ा गया
हर बार स्लोगन से
और बनाया गया
हर बार भीड़ का अंग
 
हां
इंसान हूं मैं
बिना इंसानियत का.
 
 
उनका प्रकट होना
 
तुम्हारे विचारों में
फिर जाग गया प्रहरियों सी नींद
और खो गया
रंग त्योहारों से
आरज़ू भाषाओं से
प्रेम घरों से
 
तुम्हारे बाजुओं में
प्रकट हुआ गुरिल्ला
लाव लश्कर के साथ
और चमकने लगा भय
हमारे खलिहानों में
 
यहां अनुराग के आंच में
बेड़ियों में बंधा उत्सव
और चिरागों की आभाएँ
बीमार पड़े हैं गांव में
कि आंसुओं में तब्दील
हर दिल की आरजू
भूखा प्यासा भटका है यहीं कहीं
 
हां तुम्हारे रास्तों में
कोई नदी प्रकट नहीं होती
ना ही कोई फूल मुस्कुराता है
निकलता है एक बम
जो फूटता है किसी बस में
किसी चौराहे पर
और हम तब्दील हो जाते हैं
एक टूटे आईने के शक्ल में.
 
 
मोतीलाल दास
डोंगाकाटा, नंदपुर
मनोहरपुर - 833104, झारखंड
मो.9931346271/7978537176

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें