आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

कविताएँ केशव शरण

 अछूती प्रकृति और खेत

____________________

मैं खेतों में खड़े होकर
खेतों को देखता हूँ
हवा, पानी, मिट्टी, धूप
और पसीने का
वानस्पतिक रूप
अछूती प्रकृति में
निर्मल, शांत, मनोहर
जिसे देखते-देखते
पहाड़ पर चढ़ जाता हूँ
और पहाड़ पर चढ़कर देखता हूँ
फिर उसे

अपनी ज्यामिति में
हर खेत हरा
लेकिन हरेपन में भी
हर खेत
एक-दूसरे से भिन्न ज़रा

सबकी अपनी एक अलग पहचान
किससे जुड़ा है कौन किसान
____________________________


जाड़े की धूप
____________

जगत को
जगमग-जगमग
कर रही है धूप

पर इससे भी बढ़कर
जगत के प्राणियों के
शुष्क
मलिन
रिक्त
ठंडे रोम कूपों को
अपनी अमृतमयी
धवल
जीवनोष्मा से 
भर रही है धूप
कोमल
कमनीय
और अनूप
जाड़े की धूप
________________________



संतोष की बात
________________

जहां कंक्रीट और यंत्रों की 
दुनिया का अंत है
दूब और काष्ठ की
दुनिया जीवंत है

दूब और काष्ठ की
जीवंत दुनिया के दरम्यान
जल की मृत और विकृत धारा
अफ़सोस की बात ज़रूर है
मगर वो जो घड़रोज, ये जो मयूर है
और खरगोश प्यारा
संतोष की बात ज़रूर है
_____________________________
9415295137

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें