आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

इशारों इशारों की जो बात है

प्रदीप कश्यप
 
इशारों इशारों की जो बात है।
वही तो मोहब्बत की शुरूआत है।
ग़मों का समंदर ये जिससे बना।
मेरे आँसुओं की वो बरसात है।
मिला जिंदगी का जो मकसद मुझे।
तेरे प्यार की वो करामात है।
समझ जाओगे दिल की बातें भी तुम।
अभी तो ये पहली मुलाकात है।
नहीं आए इस बार भी कह के वो।
जुदाई भरी फिर कटी रात है।
चलो मुस्कुरा के तो देखा मुझे।
बड़ी आपकी ये इनायात है।
उसे मानकर जीत कश्यप चला।
हुई प्यार में जो मेरी मात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें