देती जन्म है
1. तू जन्मदात्री देवी
माँ तू महान ।
प्रथम गुरु
2. पाठशाला तुम्हीं हो
ज्ञान बाँटती ।
प्यार लुटाती
3. सारा दुःख सहती
ममतामयी ।
माँ ही राहत
4. खुशियों की बहार
दुःखों की दवा ।
रूप सलोना
5. ममता बरसाती
आँखों में मोती ।
हँसती सदा
6. परिवार चलाती
एक माँ ही है ।
जीत दिलाती
7. दुनिया से लड़ती
तू वन्दनीय ।
माँ तू धन्य है
8. ममता की मूरत
जगजननी ।
माँ ही दुआ है
9. माँ से बड़ा ना कोई
माँ ही संसार ।
देवत्व रूप
10. चरणों में जन्नत
भोली-भाली माँ ।
मुकेश उइके "मयारू"
ग्राम- चेपा, पाली, कोरबा(छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें