रिक्शे वाला
---------------------
-- शिव डोयले
रिक्शे वाला
जल्दी-जल्दी ढो रहा है सवारी
परिवार के लोगों के
पेट पालने को
माथे से पसीना पोंछते हुए
तेजी से मारता है पेडल
उतनी ही अधिक गति से
दौड़ रहें हैं रिक्शे के पहिये
दोनों का तालमेल बैठाने की
कोशिश जारी है
पहिये और पेडल में
घाटी पर रुक जाता है
पेडल पर पैर
पहिये खूद-ब-खुद
दौड़े जा रहे हैं
जड़ भी चेतन हो गया
मालिक की मेहनत के खातिर
रिक्शे की चैन भी
दे रही है साथ
पेडल और पहिये का
रिक्शा दौड़ रहा है
रिक्शा ढो रहा है सवारी
- --------------
--झुलेलाल कॉलोनी, हरिपुरा
विदिशा 464 001 (म.प्र.)
मोबा० 9685444352
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें