आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

रात कल इक कही ख़ूबसूरत ग़ज़ल

रात कल इक कही ख़ूबसूरत ग़ज़ल
बात दिल की कहूँ दी इज़ाज़त ग़ज़ल

बन के माशूक़ है साथ में हर घड़ी
सब को देती कहाँ ऐसी किस्मत ग़ज़ल

हुस्न में कोई इसका न सानी कहीं
पास रखती है ऐसी नज़ाकत ग़ज़ल

इस ग़ज़ल का करूँ दिल से मैं शुक्रिया
कर रही है दिलों पर हुकूमत ग़ज़ल

हो गया इश्क़ है अब ग़ज़ल से मुझे
मेरी चाहत ग़ज़ल है मुहब्बत ग़ज़ल
******
देख लूँ फिर कभी ज़िन्दगी में उसे
ख़्वाब कर दे कभी तू हक़ीक़त ग़ज़ल
*******
मीर ग़ालिब से ले कर "सुमन" आज तक
शाइरी की हसीं इक रिवायत ग़ज़ल

SUMAN YUSUFPURI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें