आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

राखी का त्यौहार

 

रंग बिरंगी राखी आया,
बहनों के मन को भाया ।
राजा भैया के घर जाना,
उर उमंग मन मुस्काना ।।
रजनी बीती भोर हो आया,
सावन पूनम घण्टा बजाया ।
उठी भोर को सँवरी बहना,
नीरव
 
माथे पे बिंदी तन पे गहना ।।
सुनी है भाई की कलाई,
बाजार जाके राखी लाई ।
रोली अक्षत थाल सजाई,
स्नेह की मिठाई मिलाई ।।
चली बाँधने भैया के घर,
बाहों में ज्यूँ लग गए पर ।
पहुँच गयी भैया के द्वार,
करी भाभी ने सत्कार ।।
राखी बांध लेती बलैया,
जुग जुग जिये मेरे भैया ।
भाई बहन का अटूट प्यार,
ऐसा है राखी का त्यौहार ।।
राजनांदगांव (छ. ग.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें