आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

प्यार के मोती सजाकर

महेंद्र राठौर
 
प्यार के मोती सजाकर उम्र भर देखेगा कौन
ज़िंदगी का रस्ता मेरे हमसफ़र देखेगा कौन
इश्क़ तेरा सर पे चढ़के बोलेगा जब तक नहीं
आस्मां में फिर सितारे रात भर देखेगा कौन
कमसिनों से इसके बाबत बात करना न कभी
दिल पे क्या गुज़री है जाने ये असर देखेगा कौन
गर ज़ुबां से न हो प्यारे आंखों से फिर बोल दे
वरना तुझको ये मोहब्बत की नज़र देखेगा कौन
साथ चलने से हक़ीक़त के ही मिलती है खुशी
दिल में तेरे प्यार का जो है शहर देखेगा कौन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें