आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 2 जून 2022

 

जेठ का महीना
दहक उठे पलाश वन
जल उठीं दिशाएँ
सूरज को
लादे सिर घूमती हवाएँ
प्यास जिये पर्वत के
माथ पर पसीना
ढूँढ़ रहा छाया को
जेठ का महीना
लिपटी हैं
पैरों में कृश नदी व्यथाएँ
छाया में दुबक रहे
शशक नकुल ब्याली
थके हुए पशु कुल की
चल रही जुगाली
बाज सुआ बाँच रहे
वैदिकी ऋचाएँ
कामिनियाँ बाँध रहीं
वट तरु में धागे
सावित्री बन कर के
वर यम से माँगे
पोर-पोर
गुँथी हुई पर्व की कथाएँ
बृजनाथ श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें