आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 2 जून 2022

आपका ये मशवरा

 

आपका ये मशवरा भी मान लेंगे।
आपको जब ठीक से पहचान लेंगे।1
तुम कहो कुछ भी हमें मतलब नहीं है,
हम करेंगे वो जिसे हम ठान लेंगे।2
जानवर सब अब रहेंगे वो घरों में,
और अब उनकी जग़ह इंसान लेंगे।3
जब क़फ़न हम बाँधकर सर पर चलेंगे,
हम ही बढ़कर थाम वो तूफ़ान लेंगे।4
आहटें सुनकर तुम्हारी धड़कनों की,
यार अब तो दूर से पहचान लेंगे।5
तुम चले आओ ज़रूरत है तुम्हारी,
हम किसी का अब नहीं एहसान लेंगे।6
©प्रशान्त 'अरहत'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें