आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

जब जब हमने दीप जलाये

 

कमल सक्सेना
कवि गीतकार साहित्यकार
 
जब जब हमने दीप जलाये तब तब आयीं तेज हवायें।
रेत पे कोई नाम लिखा जब,घुमड़ घुमड़ कर बरसीं घटायें।
सिमट गये हैं अधर हमारे हमने इतने नमन किये है।
झुलस गये हैं हाथ हमारे हमने इतने हवन किये है।
हमने इतने पत्थर तोड़े, हाथों की मिट गयीं रेखायें।

हमने हर दुख को जीता है, पर हम हारे संबंधों से।
कुछ अपनों से घाव मिले हैं,पीर मिली है अनुबंधों से।
हमने जब जब ठोकर खायी पत्थर भी बन गये शिलायें।
 
हमने अब तक पाँवों के टूटे काँटे ही मित्र बनाये।
सावन में टूटे झूलों के धुँधले धुँधले चित्र बनाये।
पर जब एक पल सुख में झांका, गली गली में हुई सभायें।

अपने नैनों के पावन जल को हमने गंगा जल समझा।
जबजबहमको कफ़न मिला तो,वो प्रीतमका आँचल समझा।
कमल खुले जब अधर हमारे तब तब हमको मिलीं सज़ाएं।
 बरेली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें