आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

सोमवार, 27 सितंबर 2021

बहुत लोग बारिश के आते हुए

बहुत लोग बारिश के आते हुए
रो लेते हैं आँखें बिछाते हुए
थकन इतनी है ज़िन्दगी से उसे
है मायूसी ज़िन्दा बताते हुए
बहुत चोट लगती है आवाज़ को
दिवारों में रस्ता बनाते हुए
मेरा दिल नहीं लग रहा जीने में
तेरा साथ झूठा निभाते हुए
मज़ा लेना ही पड़ता है जख़्म का
दवा शायरी को बनाते हुए
तेरी बद्दुआ का असर इतना है
मुझे डर है पौधा लगाते हुए
~ तान्या

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें