डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा होंगी
नोडल अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम राजनांदगांव
- समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी करेंगे नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी
राजनांदगांव कोविड-19
के संक्रमण की दशा में राजनांदगांव जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के
उपचार के लिए 1 कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल एवं 3 कोविड केयर सेन्टर स्थापित
किया गया है। कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल एवं कोविड केयर सेन्टर में कोविड-19
के उपचार के दौरान मरीजों, परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस
हेतु रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी
मूवमेंट प्लान संबंधी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं
निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत् निगरानी नोडल एवं सहायक नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर एवं
नोडल अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम राजनांदगांव श्रीमती लता युगल उर्वशा
मोबाईल नंबर 9981185311 के निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्य करने तथा
प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों
को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी मोबाईल नंबर
9425211974 से समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया
है।
शासकीय कोविड केयर सेंटर एकलव्य आवासीय विद्यालय राजनांदगांव संचालक श्री कौशल शर्मा मोबाईल नंबर 9827155567 के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एमएल घृतलहरे मोबाईल नंबर 8120986867 को नोडल अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक श्री परछित पटेल मोबाईल नंबर 9340458882 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साई स्पोटर््स हास्टल कोविड केयर सेंटर के संचालक श्री रूपचंद भिमनानी मोबाईल नंबर 8718840000 के लिए जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भूपेश साहू मोबाईल नंबर 9425567756 को नोडल अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी श्री ए एक्का मोबाईल नंबर 9424123052 को सहायक नोडल अधिकारी, मेडिकल छात्रावास सोमनी संचालक डॉ. बल्देव सिंह गुलाबी मोबाईल नंबर 9993566105, 7067026211 के लिए सहायक संचालक पंचायत श्री डीके कौशिक मोबाईल नंबर 8770618974 को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक कौशल विकास श्री नितिन हिरवानी मोबाईल नंबर 9827167200 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें