आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

सोमवार, 30 मार्च 2020

धीरे धीरे ही सही, गाँव नगर बनता है

राज़ नवादवी

धीरे धीरे ही सही, गाँव नगर बनता है
जिस जगह खेत था, खलिहान था, घर बनता है //१

लोग मर जाते हैं भूखे ही, ख़बर है किसको
जब कि इक रोटी चुराना भी ख़बर बनता है //२

हौसला देखना है सामने जब बिल्ली हो
वरना पीछे में तो चूहा भी निडर बनता है //३

आजकल वो ही सफल होता है सच पूछो तो
जिसको कुछ भी नहीं आता है मगर बनता है //४

हम तो जन्नत की ख़बर रखते हैं हमसे पूछो
इश्क़ में आदमी मरकर भी अमर बनता है //५

ईंट पत्थर से मकाँ हम भी बना लें पर 'राज़'
रहने वालों की मुहब्बत से ही घर बनता है//६

राज़_नवादवी
(एक अंजान शाइर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें