आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मोहब्बत

प्रकाश कुमार खोवाल 

किसी को सोचना फ़िर मुस्कुराना और
फ़िर आंसू बहाते हुए सो जाना।।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं
पर विश्वास टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी
पर विश्वास करके ही उससे दिल लगाते हैं

कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं.....................
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं ।।

इंसान को तकलीफ तब नहीं होती
जब कोई अपना दूर चला जाता है
तकलीफ तो तब होती है जब
कोई अपना पास होकर भी दूरियां बना देता है।।

मुझे छोड़कर के वो खुश है तो फिर शिकायत कैसी
और मैं उसे खुश भी ना देख पाऊं तो फिर मोहब्बत कैसी ।।

प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते हैं कि
दुनिया से लड़ जाते हैं और कमजोर इतने
कि एक इंसान के बिना नहीं रह पाते।।

अध्यापक -जिला चित्तौड़गढ़) पुरोहित का बास , 
सीकर (राजस्थान) मोबाइल नं. 8003832015

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें