आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 3 मार्च 2022

कवि

डॉ. राम प्रवेश रजक

1

बहुत बड़ा
कलाकार
होता है कवि
मौन
रहकर आकार
देता है
भावनाओं को

2

कवि केवल
भावनाओं को ही
नहीं पहनाता
अमली-जामा
न, ही चुनता है
कठिन शब्द और अलंकार
बल्कि चुनता है
जीने के लिये
दुरूह और खाईदार रास्ते
जंगली और आदमखोर
जानवरों से घिरे

3

कई बार
कवि की
कविता नहीं
कवि का
नाम
छापा जाता है ।

4

बड़ा कवि वो भी
जो गोते मरता है
जनमानस की
पीड़ा में
बड़ा कवि वो भी
जो छूता है
नेताओं के पैर

5

दहेज पर लिखने वाला
कवि
तब कहाँ, जिंदा रहता है
जब वह निकलता है
अपने अविवाहित बेटी
के लिए वर ढूंढने
मानवता
पर लिखने वाला
कवि
तब कहाँ जिंदा रहता है
जब अपने प्रोमोशन के लिए
काटता है
नेताओं के दफ्तर के दस चक्कर ।

6

कवि तब
जीवित हो जाता है
जब
वह पढ़ा जाता है ।

7

कवि
बन कर जीना
कोई कवियों की बात नहीं
क्रोध
आक्रोश
बेबस
लाचार जीवन
सीमा पर तैनात जवान की तरह जीवन ।


सहायक प्राध्यापक
हिन्दी विभाग, कलकत्ता विश्वविद्यालय
कोलकाता-73
E-mail-rajak.ram2010@gmail.com
Mob- 9800936139




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें