आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

शनिवार, 22 जनवरी 2022

ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की ग़ज़लें


1
झूठ के हैं वो परस्तार ख़ुदा खैर करे,
कैसे - कैसे यहां किरदार ख़ुदा खैर करे।
डर के मारे हैं जो , निकले ही नहीं हैं घर से
अब वह लोग हैं सरदार ख़ुदा खैर करे ।
हम अबस दोष दें क्यों गैर को बर्बादी की,

अपने घर हमें हैं गद्दार ख़ुदा खैर करे ।
कैसे - कैसों को सजाकर किसी नायक की तरह,
पेश करते हैं ये अखबार ख़ुदा खैर करे।
अब - वो मेयार न वो आन पे मिटने का ज़ुनूँ ,
सब यहां बिकने को तैयार ख़ुदा खैर करे।


2-
यूं तो लहज़ा तल्खतर तेरा भी है मेरा भी है,
अलहदा मक़सद मगर तेरा भी है मेरा भी है।
खा-रह है ये वबा जिनको निवाले की तरह,
उनमें इक लख़्ते- जिगर तेरा भी है मेरा भी है।
गोद में मरियम की वो नूरे-नज़र मरयम का था,
चढ़ गया जो दार पर तेरा भी है मेरा भी है।
कुछ सराबों के भाँवर में दब गई हैं मंजिलें,
लम्हा - लम्हा इक सफ़र तेरा भी है मेरा भी है।
क्या पता कब पीठ में ख़जर घ़ुसा दे दोस्ती,
म़ुद्दतों से ये ह डर तेरा भी है मेरा भी है।


3-

च़ुप क्यों है इतने आप ज़रा ख़ुल के बोलिए
अब मत छुपाएं पाप ज़रा ख़ुल के बोलिए।
इसको भी जी ह़ुजूर है उसको भी जी ह़ुजूर
हैं किसके साथ आप ज़रा ख़ुल के बोलिए।
इतना तो ख़ुल के आप कभी बोलते न थे,
किसका है ये प्रताप ज़रा ख़ुल के बोलिए।
इतनी मिठास लफ़्जों में पहले तो थी नहीं ,
म़ुद्दे पे आएं आप ज़रा ख़ुल के बोलिए।
जमहूरियत के नाम पे जो चल रहा जनाब,
वरदान है या शाप ज़रा ख़ुल के बोलिए।
4-
सब गिर गये मेयार मगर शेष कुशल है,
बिकने को है दस्तार मगर शेष कुशल।
सिस्टम को तपेदिक है बवासीर है यारों,
म़ुश्किल है ये उपचार मगर शेष कुशल है।
कोने में पडा है कहीं सच बोलने वाला
चमचों का है दरबार मगर शेष कुशल है।

जनता की अदालत के हैं अधिकार निराले,
बोलूं जो तडीपार , मगर शेष कुशल है।
बाँटती है यहां रोज ह खैरात सियासी,
बस मर रहे ख़ुद्दार मगर शेष कुशल है।
5-
खबर में रह , नयी रफ़्तार बन जा,
निकल ह़ुजरे से अब बाज़ार बन जा।
पसीने की कमाई का मजा ले,
कभी दो पल को तो ख़ुद्दार बन जा।
म़ुसलसल ये द़ुकॉं चलती रहेगी,
कभी टोपी कभी ज़़ुन्नार बन जा।
तू अपना मर्तबा भी जान लेगा,
किसी के वास्ते बेकार बन जा।
यहॉं किसको समझ है शायर की,
अगर बिकना है तो अखबार बन जा।


6-

म़ुसलसल जंग जारी है बहारों अब तो आ जाओ,
खिजॉं का रंग तारी है बहारों अब तो आ जाओ।
हवा ख़ुशबू कली तितली ग़ुलों की भी तो कुछ सोचो,
यहॉं बस बे - करार है बहारों अब तो आ जाओ।
उन्हें क्या वे तो जब चाहें जहॉं चाहें मचल जाएं,
हमीं पे वक्त भार है बहारों अब तो आ जाओ।
त़ुम्‍हीं से जिंदा है उम्मीद बूढ़े बागबानों की,
कसम त़ुमको हमारी है बहारों अब तो आ जाओ।
उन्हें क्या ? आज भी गर फूल कोई खिल नहीं पाया।
यहॉं पर अश्‍कबारी है , बहारों अब तो आ जाओ।
7-
गॉंव से क्या नगर गई गंगा,
दलदलों में उतर गई गंगा।
क्यों भला इन सगर के बेटों को,
देखते ही सिहर गई गंगा।
भागिरथियों का दौरे - हाजिर में,
वो इरादा कि डर गई गंगा।

म़ुझको लगता है म़ुझमें जिंदा है,
आप कहते हैं मर गई गंगा।
ये तो बाज़ार की रिवायत है,
क्यों नज़र से उतर गई गंगा।
8-
गाम - दर - गाम है खडा जंगल,
या कहूं साथ चल रहा जंगल।
पहले जंगल था सिर्फ जंगल में,
अब तो नगरों में आ-गया जंगल।
शह्र शघ़ुसपैठ कर रहा दिन-दिन,
जंगलों में कहां बचा जंगल।
'एक तोता था एक मैना थी'
कह रहा है कोई कथा जंगल।
सरसराती ह़ुई हवा ग़ुज़र ,
डर के मारे सिहर गया जंगल।
वो नदी इधर फिर नहीं आई,
कब से है राह तक रहा जंगल।

वक़्त तब्‍दीलियों में माहिर है,
रह गया बूढ़ा सा पिता जंगल।
ग़ुमश़ुदा एक छोटे बच्चे सा,
दे रहा है किसे सदा जंगल।
देख पाओ तो देख लो त़ुम भी,
मर रहा है ज़रा - ज़रा जंगल।


GYAN PRAKASH PANDEY
96,T.N.B ROAD
P.O--SUKCHAR(GHOSH PARA)
24 PARGANAS(NORTH)(SODEPUR)
KOL---115(W.B)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें