आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

रविवार, 15 अगस्त 2021

हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

     अर्जुन्‍दा। 15 वे स्‍वतंत्रता दिवस नगर  पंचायत अर्जुंदा में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। नगर पंचायत अध्‍यक्ष चन्‍द्रहास देवांगन व्‍दारा ध्‍वजारोहण किया गया। इसअवसर पर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमैनगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी गण एवं सैकड़ों नगर वासियों के व्‍दारा वृक्षारोपण किया गया तथा  स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान टी.शर्ट प्रदान कर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें