आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

बुधवार, 3 मार्च 2021

देखो बड़े बन आते हैं !

मैं कभी नही  पूछता
जात,पात और मज़हब,
हाँ जरूर देखता हूँ
चाल,चरित्र और करतब !

नही देखता दाढ़ी,टोपी
तिलक,चोटी और कपड़े,
ज्ञान की बातें सुनता हूँ
नही पड़ता स्वाँग के लफड़े !

इनकी सूरत पे न जाइए
सीरत को भला आजमाइए ,
भाषण,प्रवचन दिखावे की
जनमानस को ये समझाइए !

देखो बड़े बन आते हैं
धर्म पर बड़ी बड़ी बातें करने,
विलासी जीवन बिता रहे
लगे अपनों का तिजोरी भरने !

इन बहुरूपियों को समझो
अपनी ज्ञान की ज्योति जलाओ,
विज्ञानी,ज्ञानवादी बनो तुम
अपना जीवन सफल बनाओ !

धर्मपूर्वक,नैतिक जीवन जियो
बाह्य....आडंबर से दूरी बनाकर ,
मानव सेवा ही धर्म हमारा
बस यही असली पूजा अपनाकर !

आज,अब भी है महात्मा
जो जताते नही,बताते नही ,
कर्म ही पूजा है मान कर
किसी को बहलाते,बनाते नही 
          --- राजकुमार मसखरे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें