आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

सोमवार, 6 जुलाई 2020

एक पिता

कुमार संदीप

एक पिता अपने हिस्से की हर ख़ुशी
करता है न्योछावर संतान के हिस्से में
संतान के ऊपर न आए कोई भी संकट
इसलिए ख़ुद संकट से लड़ जाता है।।
एक पिता संतान के हिस्से में आने वाले
मुश्किल रूपी धूप को हर लेता है
तमाम झंझावातों से उबार देता है
भले ही ख़ुद सहन करता है असहनीय दर्द।।
एक पिता नहीं देखना चाहता है
अपने बच्चे को किसी भी पल उदास
पिता की बस इतनी ही रहती है अभिलाषा
मेरी संतान के हिस्से में हो असीमित ख़ुशी।।
एक पिता जब असमय ही ईश्वर के
पास चला जाता है सर्वदा के लिए
तो संतान के ऊपर टूट जाता है दुःख का पहाड़
ख़ुद को संभालना संतान के लिए होता है बहुत कठिन।।
ग्राम-सिमरा, पोस्ट-श्री कान्त
जिला-मुजफ्फरपुर, पिनकोड नंबर-843115  ( बिहार )
अणुडाक- worldsandeepmishra002@gmail.com
संपर्क सूत्र-6299697700

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें