आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

बुधवार, 13 मई 2020

किस्सों में राजा न रानी चाहिए

                    
                                                   डॉ. कृष्णा कुमारी ;कमसिन ‘

किस्सों में राजा न रानी चाहिए
जिंदगानी की कहानी चाहिए
दिल को थोड़ी ताज़गी महसूस हो
चीज कोई तो पुरानी चाहिए
लहलहा उट्ठेगी फसलें वक़्त पर
बीज को बस खाद- पानी चाहिए
झील, झरने, ताल, नदियां सब भले
किन्तु आँखों में भी पानी चाहिए
बाद मुद्दत के ये तन्हाई मिली
इक गजल तो गुनागुनानी चाहिए
दौड़ कर आयेंगे पंछी, देखना
छत पे दाना और पानी चाहिए
भर नजर देंखूं में अपने आप को
कोई ‘कमसिन’ अपना सानी चाहिए
कृष्णा कुमारी ‘कमसिन” 
 सी -368 , तलवंडी , कोटा -5 (राज .).
मोबा .-9166887276 
मेल : krishna.kumari.kamsin9@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें