आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ग़जब के लोग हैं पैसों की लाचारी दिखाते हैं

सत्येन्द्र गोविन्द
 









ग़जब के लोग हैं पैसों की लाचारी दिखाते हैं
टिकट माँगो अगर तो कार्ड सरकारी दिखाते हैं
.
डुबोता है उन्हीं की कश्तियाँ अक्सर समंदर भी
ज़रूरत से ज़ियादा जो समझदारी दिखाते हैं
.
हरेक वो काम मुमकिन है जो शिद्दत से किया जाए
बहानेबाज़ हैं जो लोग दुश्वारी दिखाते हैं
.
जिन्हें अच्छा लगे रोना पकड़ना पाँव घिघियाना
हमें ऐसे भी अब कुछ लोग सरदारी दिखाते हैं
.
हितैषी हैं वहीं बेह्तर मिलेंगे तो लगेगा यूँ
फ़रेबी लोग भी अद्भुत अदाकारी दिखाते हैं
                         
-सत्येन्द्र गोविन्द
mob : 6200581924

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें