आज के रचना

उहो,अब की पास कर गया ( कहानी ), तमस और साम्‍प्रदायिकता ( आलेख ),समाज सुधारक गुरु संत घासीदास ( आलेख)

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

मुसाफिर छोड़ता है जब नगर अहसास रह जाते

मुसाफिर छोड़ता है जब नगर अहसास रह जाते
मरे होते हैं वो पल जो हमारी यादों में आते
जिसे जिससे मुहब्बत हो उसी को वो खुदा कहते
मुहब्बत जब नहीं मिलती तो खुद काफ़िर वो कहलाते
तुम्हारी याद में हम मक़बरा ना कोई बनवाते
गले से लग सकूँ जिनको बहुत से पेड़ लगवाते
न पूछो हाल हमसे दूर जाने वाले हरजाई
सवालों के जवाबों से दबे हर दर्द बढ़ जाते
गरीबी से घिरे बच्चे उठा देते हैं कूड़ों को
मिलेंगे पैसे वाले ही सड़क पे कूड़ा फैलाते
ये सोचा था बिछड़कर वो भी रोयेगा मेरे ख़ातिर 
वो खुश था जह्र का फिर ज़ायका हम कैसे बतलाते
~ तान्या सिंह
गोरखपुर, उत्तर~प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें